-
Advertisement
ये महिला पांच महीने से है Corona Positive, 31 बार किए जा चुके हैं टेस्ट
भरतपुर। अमूमन कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद कोई भी व्यक्ति कुछ दिनों बाद स्वस्थ हो जाता है। उसके अंदर कोरोना की एंटीबॉडी (Antibodies) तैयार हो जाती है। हालांकि कुछ मामलों में व्यक्तियों को कोरोना नेगेटिव (Corona Negative) आने में थोड़े ज्यादा दिन लग जाते हैं, लेकिन राजस्थान के भरतपुर (Rajasthan Bharatpur) में एक अजीबो-गरीब मामला (Weird Corona Case) सामने आया है। यहां एक महिला पांच महीने से कोरोना पॉजिटिव है। महिला का 31 बार कोरोना टेस्ट (Corona Test) भी किया जा चुका है। इस मामले के सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर जिला में भझेरा गांव में एक महिला पांच महीने पहले एक आश्रम आई। महिला का कोरोना टेस्ट किया गया और महिला की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके बाद महिला को क्वारंटाइन कर दिया गया, लेकिन अब भी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ही आ रही है। महिला करीब पांच महीने से क्वारंटाइन है। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला के 31 बार टेस्ट भी लिए जा चुके हैं। अब महिला को जयपुर रैफर किया जाना है।
यह भी पढ़ें: अब Cambodia ने भारत से मांगी #CoronaVaccine, जानें अब तक किन देशों ने की डिमांड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कप्तान सिंह बताते हैं कि पहले भी एक इस तरह का मामला पेश आ चुका है, जिसमें एक लड़के के लगातार 13 बार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए थे। आश्रम के निदेशक कहना है कि महिला पहली बार चार सितंबर को कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके बाद से अब तक उसकी 31 बार जांच की जा चुकी है, लेकिन महिला की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ रही। इसलिए अब महिला को जयपुर भेजा जा रहा है।