- Advertisement -
शिलाई। उपमंडल में एक युवक की खाई में गिरने से जान ( Death)चली गई। युवक घर से पशुओं को चारा लाने के लिए गया था। पुलिस ( Police)ने शव का पोस्टमार्टम (Post mortem) कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बकरास के गांव पिंजवाना मामराज (25) पुत्र तोताराम बीते घर से मवेशियों के लिए घास काटने निकला था। देर रात तक जब मामराज घर नहीं लौटा तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश करना शुरू किया।
खोजने पर रास्ते में अनिल नामक एक व्यक्ति ने बताया कि एक व्यक्ति खाई में मृत पड़ा है, जिसके सिर पर भारी चोट लगी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई । शिलाई थाना पुलिस तुरन्त घटनास्थल के लिए रवाना हुई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया। शव के पोस्टमार्टम के पश्चात शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी मस्तराम ने हादसे की पुष्टि की है।
- Advertisement -