-
Advertisement
Himachal: दो गाड़ियों की टक्कर के बाद चली गोलियां, एक की मौत- दो घायल
दयाराम कश्यप/सोलन। हिमाचल (Himachal) में दो गाड़ियों की टक्कर के बाद गोलियां चलने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, दो युवक घायल हैं। गोलियां दागने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामला जिला सोलन (Solan) के नालागढ़ (Nalagarh) के खेड़ा क्षेत्र का है। आज दोपहर को पेट्रोल पंप के साथ दुर्गा कॉलोनी के सामने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नालागढ़ की ओर से आ रही एक स्कार्पियो (Scorpio) ने खेड़ा की ओर से आ रही कार (Car) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार में सवार युवक जैसे ही बाहर निकले तो स्कॉर्पियो में सवार लोगो ने गोलियां दागनी शुरू कर दीं। इस दौरान कई राउंड फायर किए गए। एक गोली एक युवक की छाती में जाकर लगी और वह गोली लगने के बाद सड़क पर गिर गया। वहीं, अन्य दो युवकों को गोलियां सही निशाने पर ना लगने से दोनों घायल हो गए।
यह भी पढ़ें :- Himachal: कर्फ्यू ड्यूटी दे रहे पुलिस जवान को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, कई मीटर घसीटा
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सड़क पर खून व दराट जैसे हथियार भी देखने को मिले। पुलिस ने मौके पर आकर तुरंत तीनों घायलों को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। बीबीएन के एसपी रोहित मालपानी (BBN SP Rohit Malpani) ने भी मौके का जायजा लिया और नालागढ़ अस्पताल जाकर घायलों से मामले के बारे में जानकारी जुटाई। वहीं, पुलिस (Police) ने मरने वाले युवक की पहचान उजागर नहीं की है। लोगों की माने तो युवक बैरछा का रहने वाला था। उसका नाम सिमरन उर्फ सिम्मो था। मरने वाला पिछले कई सालों से नानोवाल खेड़ा में रहा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group