- Advertisement -
ऊना। उपमंडल के बडूही गांव में 19 वर्षीय युवक की चेकडैम (Check Dam) में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान बडूही निवासी करण दीप पुत्र शमशेर सिंह के रूप में की गई है। पुलिस (Police) ने शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक करण दीप बुधवार शाम गांव में बने चेकडैम की तरफ गया था। जहां रहस्यमयी परिस्थितियों में चेकडैम के बीच गिर गया। वहीं पास खड़े लोगों ने उसे डैम में गिरते हुए देखा तो शोर मचाकर ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। काफी देर तक कारणदीप डैम से बाहर नहीं निकला। स्थानीय लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
कई घंटे के बाद करण के शव को डैम से बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि युवक का शव चेकडैम के तल में दलदल के बीच धंस चुका था, जिसके चलते उसे निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। डीएसपी हेडक्वार्टर (DSP Headquarter) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -