- Advertisement -
देहरादून। इन दिनों कोरोना संकट के कारण हर आदमी परेशान है, लेकिन ऐसी घड़ी में भी कुछ लोग अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) में गुसाईपुर आनंदपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में घुसकर एक मनचले ने युवती से छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर सेंटर में मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। लोगों ने युवक की खूब पिटाई की और उसके बाद उसको मुखानी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्कूल के सहायक अध्यापक लाल नाथ गोस्वामी ने बताया कि पूरनपुर निवासी जोगेंद्र सिंह का नौकर रिंकू सुबह क्वारंटाइन सेंटर में घुस गया। उसने आनंदपुर की प्रवासी युवती को अश्लील इशारे किए। इसके बाद अभद्र टिप्पणी (Abusive comments) भी करने लगा। युवती ने इसका विरोध किया तो वह गाली-गलौज करने लगा। युवती के शोर मचाने पर सेंटर में मौजूद ओमप्रकाश शर्मा ने उसे पकड़ लिया। जानकारी मिलने पर कुंदन सिंह, संतोष कुमार और लाल नाथ गोस्वामी पहुंच गए। वे आरोपी को मुखानी थाना ले आए। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी रिंकू मूल रूप से बरेली जिले के मीरगंज का रहने वाला है। थाना अध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया कि पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर धारा 354 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- Advertisement -