-
Advertisement
Parwanoo में गई युवक की आंखों की रोशनी, दोस्त पर लगाया शराब में कुछ मिलाकर पिलाने का आरोप
सोलन। परवाणू में एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक की आंखों की रोशनी चली गई। युवक ने अपने दोस्त (Friend) पर शराब में कुछ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से उसकी आंखों की रोशन गई। युवक को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि युवक की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
पुलिस थाना परवाणू में सोलन निवासी आशा कौशल ने शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। महिला ने बताया है कि उसे किसी का फ़ोन आया कि उसका बेटा शुभम लॉकडाउन के दौरान सड़क किनारे बैठा है और उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। महिला ने किसी परिचित व्यक्ति को शुभम के बारे में बताया। जोकि उसको ईएसआई अस्पताल परवाणू ले गया। वहां से चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा।
पूछताछ में शुभम ने बताया कि उसके दोस्त ने बीते शनिवार को उसे शराब पिलाई, जिसमें कुछ मिलाया गया था, जिसके बाद इसकी तबियत बिगड़ गई और धीरे-धीरे आंखों की रोशनी चली गई। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि एक महिला ने परवाणू पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस भादस की धारा 336 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।