-
Advertisement
हिमाचल: मुख्य सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप पर सियासत तेज, इस दल ने 3 दिन का दिया अल्टीमेटम
शिमला। हिमाचल के मुख्य सचिव (Chief Secretary) रामसुभग सिंह के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों पर विपक्ष सहित आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जयराम सरकार को लगातार घेर रही है। विपक्षी दल कांग्रेस लगातार मुख्य सचिव को पद से हटाकर निष्पक्ष जांच की मांग उठा रहा है। वहीं अब आम आदमी पार्टी ने जयराम सरकार को इस मामले में अल्टीमेटम तक दे दिया है।
यह भी पढ़ें:मुख्य सचिव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर बोले राठौर: जांच से भाग रही जयराम सरकार
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने जयराम सरकार (Jai Ram Govt) को तीन दिन में कार्रवाई ना होने पर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन (Protest) करने की चेतावनी दी है। बता दें कि प्रदेश के मुख्य सचिव (वन) रहते पीएमओ (PMO) में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने की शिकायत हुई है। विपक्षी दल लगातार मुख्य सचिव को पद से हटाकर निष्पक्ष जांच की मांग उठा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि शिकायत को सीएम कार्यालय में दबाने का काम किया है।
एसएस जोगटा (SS Jogta) ने कहा कि जब रामसुभग सिंह के पास वन विभाग का जिम्मा था, तो कांगड़ा जिला में एक इंटरनेशनल सेंटर बनाया गया था। वन विभाग के दो आईएफएस अधिकरी और एक अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार भवन निर्माण में कई खामियां पाई गई। जिसमें घटिया सामग्री इस्तेमाल होने का भी अंदेशा है जिसमें लगभग 60 लाख की गड़बड़ी का भी आरोप है। जोगटा ने कहा कि सरकार को तुरंत मुख्य सचिव को हटाकर मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। अगर सरकार तीन दिन में कार्रवाई नही करती है तो आम आदमी पार्टी प्रदेश सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…