-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/12/KEJRIWAL.jpg)
CM Arvind Kejriwal नजरबंद ! #AAP ने दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप
नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ आज पूरे देश में किसानों का भारत बंद जारी है। इसी बीच खबर है कि किसानों का समर्थन करने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को दिल्ली पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। यह आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) ने लगाया है। आप का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के सिंधु बॉर्डर से लौटने के बाद पिछले कल से ही उनके नजरबंद जैसे हालात बनाए गए हैं। केजरीवाल की सभी बैठकें रद्द कर दी गई हैं।
Important :
BJP's Delhi Police has put Hon'ble CM Shri @ArvindKejriwal under house arrest ever since he visited farmers at Singhu Border yesterday
No one has been permitted to leave or enter his residence#आज_भारत_बंद_है#BJPHouseArrestsKejriwal
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
आप का आरोप है कि गृह मंत्रालय के आदेश पर पुलिस ने दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठा दिया है और इसका बहाना बना कर पुलिस ने सीएम के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है जिससे ना केजरीवाल से कोई मिलने आ सकता है और ना वो कहीं बाहर जा सकते हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से सीएम सिंधु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर और किसानों को समर्थन देकर आए हैं, केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने सीएम को अपने ही घर में बैरिकेड लगाकर लगभग नजरबंद (House Arrest) किया हुआ है। उनसे ना कोई मिल सकता है, ना वो बाहर आ सकते हैं। हम सीएम हाउस तक मार्च निकालेंगे।
Reminder For Delhi Warriors .
After Jantar-Mantar Protest @VijayShekhar9 Will Do Protest In Front of CM Kejriwal's Residence .
So ,
Plz Must Support & Share 🙏♻️.Date = 10/12/2020
Timing = 2 PM
At Front of CM Kejriwal Residence #BollywoodKiAisiTaisi#Justice4DishaAndSSR pic.twitter.com/r4hTu8Ni5X— SSR Justice Warriors ⚔️⚔️ #Justice4SSR&Disha (@rajput_justice) December 8, 2020
पुलिस की सफाई – सीएम को नहीं किया नजरबंद
आम आदमी पार्टी के आरोपों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के नॉर्थ जिले के डीसीपी का कहना है कि ये झूठ और बेबुनियाद आरोप है। वहां हमारी फोर्स तैनात है। अरविंद केजरीवाल कल शाम 8 बजे भी कहीं निकले थे और रात 10 बजे के लगभग वापस लौटे थे। कोई समस्या नहीं है।
PICTURES
Delhi Police Barricading outside Delhi CM @ArvindKejriwal's Residence.
Kejriwal has been under House Arrest by Police since yesterday evening, after his visit to Singhu border to visit Farmers.
No-one is being allowed to meet CM Kejriwal.#BJPHouseArrestsKejriwal pic.twitter.com/Mdp4SmirL5
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) December 8, 2020
गौर हो कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने सिंधु बॉर्डर पहुंचे थे। केजरीवाल ने यहां किसानों के भारत बंद के समर्थन का ऐलान किया था साथ ही उनके लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया था। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि हम किसानों की हर मांग का समर्थन करते हैं, किसानों का मुद्दा और संघर्ष जायज है। दिल्ली सरकार और हमारी पार्टी किसानों के संघर्ष में साथ है।