-
Advertisement
आमिर खान का हाउस स्टाफ Covid-19 पॉजिटिव; एक्टर बोले- दुआ करें मेरी मां का टेस्ट नेगेटिव हो
मुंबई। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान (Amir Khan) के घर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दस्तक दे दी है। आमिर खान ने बताया है कि उनके स्टाफ (Staff) के कुछ लोगों का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव (Covid-19 Test Positive) आया है। उन्होंने लिखा, ‘उन्हें तुरंत क्वारंटीन किया गया और बीएमसी अधिकारियों ने उन्हें मेडिकल फेसिलिटी ले जाने में बहुत तत्परता दिखाई।’ आमिर खान ने इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वह अपना और अपनी मां का जल्द ही कोरोना टेस्ट भी कराने वाले हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी बताया है कि कुछ लोगों का निगेटिव रिपोर्ट भी है। इसके साथ ही उन्होंने बीएमसी, कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेस और सभी मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : हिमाचल में Home Quarantine एक महिला की मौत, विभाग ने लिए Corona सैंपल
https://twitter.com/aamir_khan/status/1277850257653555205
आमिर की पोस्ट में संख्या तो पता नहीं चली लेकिन वे एक से ज्यादा स्टाफ की बात कर रहे हैं। आमिर की मां जीनत हुसैन की जांच अभी तक नहीं हुई है। आमिर ने फैन्स से मां के लिए दुआ करने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि अभी मैं अपनी मां का टेस्ट करवाने जा रहा हूं। वही आखिरी बची हैं। प्लीज प्रार्थना करें कि वह नेगेटिव आएं। मैं एक बार फिर से बीएमसी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने बहुत ही जल्दी, बहुत ही प्रफेशनल और केयरिंग तरीके से हमारी मदद की।
करण जौहर और बोनी कपूर के स्टॉफ भी पाए जा चुके हैं पॉज़िटिव
आमिर ने आगे लिखा कि पॉज़िटिव पाए गए मेरे यहां काम करने वाले स्टाफ को बीएमसी के अधिकारी उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले गए। मैं उनकी अच्छी देखभाल करने और सोसायटी को फ्यूमिगेट और स्टरलाइज करने के लिए बीएमसी का धन्यवाद कहना चाहूंगा। बीते महीने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर के स्टाफ के दो मेंबर्स में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया था। करण ने खुद इस बात की जानकारी बीएमसी को दे दी थी। वहीं बोनी कपूर के स्टॉफ में कोरोना संक्रमण हो चुका है। मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित की जा चुकी है।