-
Advertisement
आमिर खान की मां को आया हार्ट अटैक, मुंबई अस्पताल में भर्ती
मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की मां जीनत को हार्ट अटैक आया है। वह उस दौरान अपने पंचगनी घर में मौजूद थीं। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Mumbai Breach Candy Hospital में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अब उनकी हालत में पहले से थोड़ा सुधार है। आमिर खान खुद अपनी मां का ख्याल रख रहे हैं। दीवाली के समय आमिर खान को अपनी मां के साथ देखा गया था। आमिर खान हार्ट अटैक (Heart Attack) आने के बाद तुरंत अपनी माता को अस्पताल में ले गए।
यह भी पढ़ें:अपनी वेकेशन में समंदर पर फुल मस्ती कर रही हैं रकुल प्रीत सिंह, साझा की तस्वीरें
वहीं परिवार के अन्य लोग भी उनसे मिलने के लिए अस्पताल में गए है। वहीं उनके वाइटल स्टेबल हैं और इलाज को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। वहीं परिवार उनका पूरा ध्यान रख रहा है कि पब्लिक में कोई ज्यादा जानकारी ना जाए। आमिर खान को पिछली बार करण जौहर के चैट शो में देखा गया था। कॉफी विद करण सीजन 7 में आमिर, करीना कपूर के साथ पहुंचे थे, उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने अपने परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया। उन्होंने कहा था कि अब वह अपनी मां और बच्चों के साथ समय बिताते की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। अब वह अपनी जिंदगी में परिवार और रिश्तों को महत्व दे रहे हैं। कुछ समय पहले मनाया था बर्थडे कुछ समय पहले ही आमिर खान ने मां जीनत का जन्मदिन परिवार संग मनाया था इस मौके का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें आमिर के पूरे परिवार को साथ में खुशी से मां के स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करते देखा गया था। जीनत हुसैन (Zeenat Hussain) ने वीडियो में केक भी काटा था।