-
Advertisement
यूपी में बीजेपी और पंजाब में आप, उत्तराखंड और गोवा में भी आगे चल रही भगवा पार्टी ,सिद्धू का इस्तीफा
नई दिल्ली। ताजा रुझानों से पता चला है कि बीजेपी (BJP) उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने जा रही है, जबकि भगवा पार्टी उत्तराखंड और गोवा (Goa) में आगे चल रही है। वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है। दोपहर 1220 बजे तक जारी चुनाव आयोग (Election Commission) के अपडेट के अनुसार, भाजपा स्पष्ट रूप से पंजाब को छोड़कर उन सभी चार राज्यों में आगे बढ़ रही हैए जहां चुनाव हुए थे, जिनमें यूपी, उत्तराखंड, गोवा (Goa) और मणिपुर शामिल हैं। पांचवें राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) आगे है। इधर, विधानसभा चुनाव में हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें:Election Results 2022 Live Update:पंजाब की पटियाला अर्बन सीट से पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह हारे
चुनाव आयोग द्वारा अपडेट किए गए रुझानों के अनुसार, बीजेपी उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) में 248 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में 43.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आगे चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी 112 सीटों पर 31.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आगे चल रही है। राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) 11 सीटों पर 3.46 फीसदी वोट शेयर के साथ आगे चल रही है, जबकि बहुजन समाज पार्टी 12.9 फीसदी वोट शेयर के साथ पांच सीटों पर आगे चल रही है।
उत्तराखंड में बीजेपी 44 फीसदी वोट शेयर के साथ 41 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) 39.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 26 सीटों पर आगे चल रही है। बसपा 4.08 फीसदी वोट शेयर के साथ एक सीट पर आगे चल रही है, जबकि दो निर्दलीय भी वहां आगे चल रहे हैं। गोवा में, दोपहर 12ः20 बजे तकए भाजपा 19 निर्वाचन क्षेत्रों में 33.4 प्रतिशत वोट शेयर के साथ] कांग्रेस 11 सीटों पर 22.94 प्रतिशत वोट शेयर के साथ, गोवा फॉरवर्ड पार्टी 1.44 प्रतिशत वोट शेयर के साथ एक सीट पर आगे चल रही हैं। इसके अलावा यहां महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) तीन सीटों पर 8.13 फीसदी वोट शेयर के साथ आगे चल रही है, जबकि निर्दलीय तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं।
इसी तरह मणिपुर (Manipur) में, भाजपा 21 सीटों पर आगे चल रही है और राज्य में पार्टी की ओर से सत्ता बरकरार रखने की संभावना है, जबकि कांग्रेस केवल तीन सीटों पर] जनता दल एक सीट पर, कुकी पीपुल्स एलायंस एक सीट पर, नागा पीपुल्स फ्रंट छह सीटों पर आगे चल रही है। सात सीटों पर नेशनल पीपुल्स पार्टी और दो सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं। पंजाब (Punjab) में, आप सभी राजनीतिक दलों से बहुत आगे है और पार्टी 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 42.2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आगे चल रही है, कांग्रेस 17 सीटों पर 23.01 प्रतिशत वोट शेयर के साथए बीजेपी दो सीटों पर 6.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ, शिरोमणि अकाली दल छह सीटों पर 17.76 फीसदी वोट शेयर के साथ आगे चल रही है।
पंजाब अब आप का हो गया है। दिल्ली की सरहद के बाहर आप न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बल्कि बहुमत के आंकड़े से भी बहुत आगे निकलती नजर आ रही है। आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान Bhagvant Maan) ने भी 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। जीत के बाद भगवंत मान ने जनता को संबोधित किया। वे कल पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह भी राजभवन की जगह शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा। इससे पहले सीएम की शपथ राजभवन में होती रही है। शपथ लेने से पहले, मान शहीदी स्मारक पर माथा टेकने जाएंगे।
उधर, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 13 हजार तो सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) 12 हजार वोट से चुनाव हार गए हैं। मौजूदा सीएम चन्नी और कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा समेत उसके सहयोगी मिलकर भी आप के लगभग चौथाई हिस्से तक ही पहुंच पा रहे हैं। वहीं, भाजपा दहाई का अंक छूने के लिए भी तरस गई है।