-
Advertisement
इंटर स्कूल शूटिंग: एअर राइफल में हिमाचल के अभय का सिल्वर पर निशाना
शिमला। हिमाचल के अभय प्रताप सिंह ने एअर राइफल (Air Rifle) एनआर सब यूथ मेन श्रेणी का सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता है। यह मेडल उन्होंने कुफरी में चल रही 25वीं कुमार सुरेंद्र सिंह अखिल भारतीय इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता है। टूर्नामेंट का गोल्ड एमपी के रणबीर ने जीता। यूपी के ईशम चौहान का ब्रांज मेडल मिला है। आगामी 14 अक्तूबर तक चलने वाली चैंपियनशिप के मेडल विजेताओं को सोमवार को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट के नतीजे:
पीप साइट एअर राइफल आईएसएसएफ यूथ मेन स्पर्धा में राजस्थान के दक्षवीर सिंह ने गोल्ड, धीरेंद्र सिंह सिल्वर और भाटी हनुमान सुथन ने ब्रांज मेडल जीता। जूनियर मेन में हरियाणा के शशांक ने गोल्ड मेडल जीता।
एअर राइफल एनआर सब यूथ महिला वर्ग: काशनी अनिल सुवरना कर्नाटक ने गोल्ड जीता, जबकि हरियाणा की वंशिका ने सिल्वर और पंजाब की उसनिक कौर ने ब्रांज मेडल जीता।
एनआर यूथ महिला वर्ग: निष्टा खिडि़या राजस्थान ने गोल्ड, लविशा हरियाणा ने सिल्वर और अक्षिता उत्तर प्रदेश ने ब्रांज मेडल जीता।
पीप साइट एअर राइफल आईएसएसएफ (ISSF) सब यूथ मेन्स: हरियाणा के अर्शित अरोड़ा ने गोल्ड मेडल, हरियाणा के सुरक्षित सिंह मान ने सिल्वर, उत्तर प्रदेश के शौर्यवर्धन वर्मा ने ब्रांज मेडल जीता।
सब यूथ वुमन वर्ग: अनवी विक्रम राठौर महाराष्ट्र ने गोल्ड मेडल (Gold Medal), पंजाब की ओजस्वी ठाकुर ने सिल्वर, सनिका सुल्ताना ने ब्रांज मेडल (Bronze Medal) जीता।
पीप साइट आईएसएसएफ यूथ वुमन वर्ग: राजस्थान की ख्वाहिश शर्मा ने गोल्ड , यूपी की अनंता सिसोधिया ने सिल्वर और राजस्थान की अनुष्का ने ब्रांज मेडल जीता।