-
Advertisement
Himachal : इस जिला में प्रवासी मजदूरों की डेढ़ दर्जन झुग्गियां राख, एक लाख Cash भी जला
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) की करीब डेढ़ दर्जन झुग्गियों में आग लग गई। यह आग मुख्यालय के साथ लगते गांव बरनोह स्थित प्रवासी मजदूरों झुग्गियों (Slums) में लगी। इस अग्निकांड में करीब छह लाख का नुकसान हुआ है, जिमसें एक लाख रुपये कैश भी आग की भेंट चढ़ गया। घटना के दौरान सभी प्रवासी मजदूर अपने काम पर थे। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग (Fire Department) की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। अभी तक आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें: Chamba : लकड़ी के मकान में भड़की आग, जिंदा जला व्यक्ति
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को बरनोह स्थित प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आग लग गई। घटना के दौरान सभी मजदूर काम पर गए हुए थे जबकि बच्चे ही मौजूद थे। झुग्गियां से ऊठते धुंए को देख प्रवासी मजदूर अपनी झुग्गियों की ओर भागे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग ने डेढ़ दर्जन झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। आग की चपेट में आने से प्रवासी मजदूरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग के चलते करीब छह लाख का नुक्सान हुआ है। दमकल विभाग ऊना (Fire Station Una) के अधिकारी नितिन ने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और साथ लगती अन्य झुग्गियों को बचा लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group