-
Advertisement
चंबा में हादसे: श्रद्धालुओं की कार रावी में गिरी दो लोगों की मौत ,दो जख्मी, 1 ला#पता
Mani Mahesh Yatra : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में आज दो हादसे हुए हैं। इन में तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा चम्बा-भरमौर एनएच पर दुर्गठी में हुआ, यहां पंजाब के श्रद्धालुओं की स्विफ्ट कार रावी नदी में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई 2 गंभीर रूप से घायल है, जबकि एक लापता है। ये सभी श्रद्धालु पंजाब (Devotees From Punjab)थे जोकि मणिमहेश यात्रा से वापस अपने घर पंजाब लौट रहे थे।
भरमौर में पंजाब के श्रद्धालुओं की स्विफ्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल है, जबकि 3 लोग लापता है।
#Bharmour #Holi #DalLake #ManimaheshYatra #Gaurikund pic.twitter.com/sa4cMUxxo1
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) August 15, 2025
इसके अलावा चम्बा-खजियार मुख्य मार्ग पर मंगला के समीप एक कार के गहरी खाई में जा गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशकत के बाद शव को खाई से निकाला।
हादसों में 3 लोगों की मृत्यु
एसपी अभिषेक यादव में इन दो सड़क हादसों की पुष्टि करते हुए बताया कि इन दुःखद हादसों में 3 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि दो घायल है। इसके अलावा एक व्यक्ति लापता हैं जिसकी तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि बारिश के चलते चम्बा-भरमौर एन एच पर कई जगह मार्ग खराब हो गया है इसलिए लोग मौसम की जानकारी लेकर ही मणीमहेश यात्रा पर आएं और सुरक्षित यात्रा करें
मणिमहेश यात्रा पर रोक
याद रहे कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा (ManiMahesh Yatra) पर बीते कल ही प्रशासन ने रोक लगा दी थी। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से हड़सर से आगे यात्रा को पूरी तरह रोक दिया है। जन्माष्टमी पर 16 अगस्त को मणिमहेश झील छोटा न्हाण .स्नान होगा। इसके लिए हजारों श्रद्धालु मणिमहेश के लिए जा रहे हैं, जो सड़कें बंद होने व यात्रा पर रोक के कारण फंस गए हैं।
-सुभाष महाजन
