-
Advertisement
नागपुर में हादसा: शुगर फैक्ट्री के बॉयलर में हुए Blast से 5 की मौत
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) स्थित मानस एग्रो इंडस्ट्रीज़ ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की शुगर फैक्ट्री में शनिवार को बड़ा हादसा (Accident) पेश आया। फैक्ट्री के बॉयलर (Boiler) में दोपहर के समय हुए धमाके (Blast) में 5 लोगों की मौत (Death) हो गई। बतौर पुलिस, पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर (21), लीलाधर वामनराव शिंदे (42), वासुदेव लाडी (30), सचिन प्रकाश वाघमरे (24) और प्रफुल्ल पांडुरंग मून (25) के तौर पर हुई है और सभी वाडगांव के रहने वाले थे। पुलिस धमाके की वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Jawali Breaking: बाथू की लड़ी में डूबे दो युवक, NDRF की टीम बुलाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार बेला थाने की सीमा में मानस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वेल्डिंग का काम चल रहा था। शनिवार की दोपहर 2 बजे यूनिट क्रमांक 1 में मोल्यासिस टैंक में गैस तैयार होने से अचानक विस्फोट हो गया। जिसमें इन सभी की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलने पर नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि सचिन वाघमरे वेल्डर का काम करते थे जबकि अन्य सहायक के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि धमाके बाद वहां से धुंआ निकलता दिखाई दिया। पुलिस ने बताया कि पांचों कर्मचारी हादसे में झुलस गए थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।