-
Advertisement
सुंदरनगर में हादसाः खाई में गिरते ही कार में लगी आग, युवक की गई जान
नितेश सैनी/सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों (Accident) का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) उपमंडल के प्रेसी पंचायत क्षेत्र में एक कार गहरी खाई में जा गिर गई जिस कारण एक 33 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत (Death) हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही कार को आग (Fire) लग गई।
400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
जानकारी के अनुसार, खूब राम पुत्र टेकचंद निवासी कुठेड डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मंडी देर रात अपनी कार नंबर 31सी-1682 में सवार होकर किसी कार्य के लिए प्रेसी जा रहा था जैसे ही कार खनाछ जंगल के समीप पहुंची तो चालक (Driver) ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और कार में आग लग गई जिस कारण 33 वर्षीय गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस (Police) के अनुसार, यह हादसा चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए DSP सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। और पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।