-
Advertisement
किन्नौरः Truck के टायर और रिम चोरी करने के मामले का आरोपी गिरफ्तार
रिकांगपिओ। ट्रक के टायर और रिम चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने टापरी में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस ने तीन टायर और 7 रिम बरामद कर लिए हैं। चार टायर किसी को बेच दिए गए हैं, जिनकी बरामदी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। बता दें कि अमरीक सिंह निवासी गांव एडब्लयू-467 (AW-467) संजय गांधी ट्रांसपोर्ट (Sanjay Gandhi Transport) नगर बुरारी दिल्ली ने एक शिकायत पत्र एसपी कार्यालय रिकांगपिओ में सौंपा है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि सुजान भगत उर्फ विकास नामक व्यक्ति को 15 दिसंबर को अपने ट्रक में बतौर चालक रखा था। 26 मई को इन्हें मालूम हुआ कि उपरोक्त चालक ने इसकी गाड़ी के 7 टायर तथा रिम (Tire and Rim) चोरी कर लिए हैं तथा उन्हें बेच दिया है, जिनकी कीमत 1,70,000 रुपए है।
यह भी पढ़ें: मंडी के Karsog में आग लगने से दो मंजिला मकान राख, 5 लाख का नुकसान
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने थाना टापरी में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। आरोपी सुजान भगत उर्फ विकास (28) गांव व डाकघर मीरू तहसील निचार जिला किन्नौर (Kinnaur) हाल विनय ढाबा जीरो प्वाइंट टापरी से विस्तृत पूछताछ की। पूछताछ के बाद अभियोग में उसकी संलिप्तता पाए जाने पर आज उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के गिरफ्तार होने की पुष्टि एसपी किन्नौर एसआर राणा ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जा से चोरी किए हुए तीन टायर तथा 7 रिम विनय ढाबा जीरो प्वाइंट टापरी से बरामद किए गए हैं। पूछताछ पर इसने शेष चार टायर ज्यूरी में किसी ड्राइवर को बेचने बतलाए हैं, जिनकी रिकवरी हेतू पुलिस थाना टापरी से पुलिस दल ज्यूरी के लिए रवाना हो चुका है।