-
Advertisement
हिमाचल चर्चित मोबाइल गैलरी चोरी मामले का भगौड़ा हरियाणा के मेवात से धरा
पांवटा साहिब। गुरू की नगरी पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के चर्चित प्रिंस मोबाइल गैलरी (Prince Mobile Gallery) से चोरी मामले (Theft case) में जिला की पीओ सेल की टीम ने उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अरशद निवासी गांव शिकारपुरए मेवात हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस इससे पहले आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी को अदालत ने उदघोषित अपराधी घोषत किया थाए जिसे पीओ सेल की टीम ने शुक्रवार को धर दबोचा।
यह भी पढ़े:हिमाचल: 4 बच्चों को नौकरी दिलवाने के बहाने शातिर ने की 3 लाख की ठगी, FIR दर्ज
बता दें कि कमलजीत सिंह पुत्र तेजिंद्र सिंह प्रिंस मोबाइल गैलरी संत सिंह मार्किट वार्ड-6 निवासी पांवटा साहिब की शिकायत पत्र पर पांवटा साहिब थाना में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया था। गैलरी से अनजान व्यक्तियों ने लाखों के मोबाइल फोन उड़ा लिए थे। इस मामले में पुलिस जांच टीम ने बाद में जुबेर अहमद पुत्र इब्राहिम निवासी गांव बीबीपुर तहसील तिजारा जिला अलवर राजस्थान, इकबाल पुत्र हनीफ निवासी गांव व डाक घर अगोन तहसील व थाना फिरोजपुर झिरका जिला मेवात हरियाणा, मोहम्मद दानिश पुत्र फजरुदीन निवासी शिकरावा तहसील पुन्हाना थाना पिनगवा जिला मेवात हरियाणा, वसीम अकरम पुत्र हबीब निवासी गांव बघोला तहसील फिरोजपुर झिरका जिला मेवात (नूह) हाल पता गांव व डा. हथिन जिला पलवल हरियाणा, तस्लीम पुत्र अब्दुल हकीम गांव सिकरावा तहसील पुनहाना जिला नूह मेवात और तारीफ पुत्र ईस्माइल निवासी गांव बावला तहसील ताऊडू जिला मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ चालान तैयार करके न्यायालय में पेश किया जा चुका है। जबकि इसी मामले का आरोपी अरशद उर्फ पुंगी पुत्र मुहर खान निवासी गांव शिकारपुर तहसील व जिला नूह मेवात हरियाणा उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था। जिला की पीओ सेल की टीम ने 17 फरवरी को इस आरोपी को भी गिरफ्तार किया। डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।