- Advertisement -
मंडी। पीओ सेल मंडी (Mandi) टीम द्वारा पुलिस थाना औट के तहत दर्ज एक वाहन दुर्घटना मामले में उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पंजाब के भवानीगढ़ से हिरासत में लिया गया है। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना औट (Police Station Aut) के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अवतार सिंह पुत्र भगवान सिंह गांव गांधीनगर डाकघर व तहसील भवानीगढ़ जिला संगरूर पंजाब (Punjab) पर पुलिस थाना औट में वर्ष 2019 में दुर्घटना मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया था। वहीं, आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा में आईपीसी की धारा 279 तथा 337 के तहत चालान तैयार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन मंडी के न्यायालय (Mandi) के समक्ष पेश किया गया था।
ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट (Court) से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे इसी वर्ष मार्च, 2022 में उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम (Police Team) द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। इस पर पीओ सेल मंडी टीम ने एचएचसी मोहिंद्र सैनी के नेतृत्व में एचएचसी रवि, कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल विवेक भंगालिया की टीम ने आरोपी को संगरूर के भवानीगढ़ से हिरासत में लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना औट के हवाले कर दिया है।
- Advertisement -