-
Advertisement
Bilaspur: नाबालिग से दुष्कर्म मामले का आरोपी 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला के जुखाला क्षेत्र में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करवाने गई एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) के साथ हुए दुष्कर्म मामले (Rape Case) में आरोपी को 19 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 19 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेजा गया है। वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 342 व 506 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली जुखाला क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय छात्रा ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) के बाद उत्तर पुस्तिकाएं जमा करवाने के लिए गत बीते गुरुवार को स्कूल गई थी। इसी दौरान उसे कार्तिक नामक एक युवक का फोन आया। उक्त युवक ने कुछ समय पहले नाबालिग के घर में बिजली फिटिंग का काम किया थाए जिसकी वजह से वह उसे अच्छी तरह से पहचानती थी।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में Answer sheets जमा करवाने स्कूल गई नाबालिग के साथ युवक ने किया गलत काम
युवक ने छात्रा को अपनी मां से मिलाने की बात कहते हुए गसौड़ में बुलाया। जान-पहचान के आधार पर वह गसौड़ पहुंच गई। वहां से कार्तिक उसे अपने घर ले गया। छात्रा के अनुसार कार्तिक के घर में उस समय कोई नहीं था। इससे पहले कि वह कुछ समझती, युवक घर का दरवाजा बंद करके उसे अपने कमरे में ले गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने धमकी भी दी कि यदि इस बारे किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। वह किसी तरह अपने घर पहुंची। रात को उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई। परिजन अपनी बेटी को लेकर बरमाणा थाना पहुंचे। उधर, बिलासपुर डीएसपी (DSP Bilaspur) संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को कोर्ट से 19 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।