-
Advertisement
Uttarakhand: Lockdown के पहले शूटिंग के लिए गए थे मनोज बाजपेयी, अब परिवार संग फंसे
देहरादून। कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के मध्यनजर देश भर में लॉक डाउन लगाया गया है ऐसे में जो जहां है वहीँ पर रह गया है। इसी में से एक हैं एक्टर मनोज बाजपेयी। वह भी अपनी फिल्म के सिलसिले में देवभूमि उत्तराखंड गए थे, जहां वह अपने परिवार के साथ फंस गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी हैं। एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ दीपक डोबरियाल भी शामिल हैं। लेकिन दीपक का परिवार मुंबई (Mumbai) में है। बता दें, जिस समय लॉक डाउन लगाया था तब मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) में थे। वह किसी गांव में फंसे हुए हैं जहां साधनों की भी कमी है।
यह भी पढ़ें: Haryana: कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा दोगुना वेतन
लॉक डाउन की अवधि यूं तो 14 अप्रैल को खत्म होने वाली थी लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी राज्यों के सीएम के साथ एक बैठक की थी जिसमें यह लॉक डाउन को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई, इससे यह माना जा रहा है कि 30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ाया जा सकता है। सभी को पीएम मोदी के संबोधन का इंतजार है। लेकिन इससे पहले भी कई राज्य लॉक डाउन की अवधि को आगे बढ़ा चुके हैं।