-
Advertisement
हिमाचल के लैंडस्लाइड में बाल-बाल बचे राकेश बेदी, शेयर किया भयानक किस्सा
नई दिल्ली। टीवी पर लोकप्रिय सीरियल में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बॉस एक्टर राकेश बेदी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर राकेश बेदी ने खुलासा किया है कि वह कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड (Landslide) में फंस गए थे और उनकी गाड़ी के सामने अचानक से काफी बड़ा पत्थर आ गया था। उस पत्थर को हटाने की कोशिश करते समय उनकी एक उंगली भी टूट गई थी।
यूं बाल-बाल बचे राकेश बेदी
सोमवार देर रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में राकेश ने कहा, “आपने सुना होगा कि कैसे शिमला, हिमाचल प्रदेश सभी भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हैं। इतने बड़े पहाड़ भारी मात्रा में नीचे आ रहे हैं। सड़कें और गलियां सब ठप हैं, बहुत सारी गाड़ियाँ हैं” पहाड़ों में फंस गए हैं। मैं दो सप्ताह पहले सोलन (Solan) गया था, हम लौट रहे थे, तो हमें बताया गया कि रास्ता लैंड स्लाइड के कारण बंद हो गया है और हमें शॉर्टकट लेना चाहिए”।
आधी लटक गई थी ऊंगली
उन्होंने आगे कहा, “जब हमने शॉर्टकट लिया, तो हमारे ठीक सामने एक बड़ा पत्थर गिरा। भगवान का शुक्र है कि वह हमारी कार पर नहीं गिरा, नहीं तो मैं भी गिर जाता। गाड़ी से उतरकर जब मैंने उस पत्थर को हटाने की कोशिश की तो वह मेरी उंगली पर वापस लुढ़क गया। मेरी उंगली में बहुत चोट लगी थी और उंगली का आधा हिस्सा लटक गया था। एक्टर ने बताया कि यह बहुत गंभीर चोट थी। यह अब काफी हद तक ठीक हो गई है। अगर यह थोड़ी बड़ी चोट होती, उंगली मेरे हाथ से दूर हो गई होती। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से सड़क साफ की गई” उन्होंने भूस्खलन के कारण पहाड़ों में फंसे सभी लोगों को कहा कि वह उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं।
यह भी पढ़े:सलमान खान के नए गंजे लुक को देखकर फैंस के उड़े होश, पूछा- ये क्यों कर डाला?