-
Advertisement
एक्टर रंजन सहगल की Cardiac Arrest से मौत, फिल्म “सरबजीत” में किया था काम
चंडीगढ़। बॉलीवुड, टीवी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर रंजन सहगल (Actor Ranjan Sehgal) का निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) के कारण 36 साल के रंजन की जान गई है। रंजन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। मुंबई में अकेले होने की वजह से वह वापस अपने पंजाब के जीरकपुर में लौट आए थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चंडीगढ़ ले जाया गया। शनिवार की सुबह रंजन की तबीयत अचानक बिगड़ी जिसके बाद उन्हें पीजीआई ले जाया गया। वेंटिलेटर की डिमांड की गई लेकिन तुरंत वेंटिलेटर ना मिल पाने से कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। सांस लेने में परेशानी होने पर रंजन का कोविड टेस्ट भी कराया गया, जो नेगेटिव आया था। उनके निधन से बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रंजन सहगल फिल्म सरबजीत (Film Sarabjit) में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आए थे।
ये भी पढे़ं – Sholay के ‘सूरमा भोपाली’ नहीं रहे, 81 साल की उम्र में निधन, जाते-जाते दिया ये Message\
रंजन ‘माही एनआरआई’ (2017), और ‘यारान दा कच्छप’ (2014) जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने के लिए जाने गए। सहगल ने पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) से थिएटर में मास्टर की डिग्री पूरी की थीं। रंजन सहगल ने टीवी शो में भी काम किया और कई लोकप्रिय टेलीविजन शो में काम किया। सहगल ने अपने टीवी हिट शो रिश्तन से बुरा … प्रथा के बाद प्रसिद्धि हासिल की। इस शो ने अभिनेता को इंडस्ट्री (Industry) में आवश्यक पहचान दी। इसके बाद उन्होंने कई अन्य टेलीविजन शो जैसे तुम देना साथ मेरा, गुस्ताख दिल, भाव और जाने क्या होगा रामा रे और कुलदीपक में भी अभिनय किया। दिवंगत अभिनेता ने सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे टेलीविजन शो में भी काम किया है जिसमें ज्यादातर वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आए। रंजन सहगल ने 24 फरवरी 2014 को कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर निव्या छाबड़ा के साथ शादी की थीं। यह जोड़ी एक पंजाबी शो के सेट पर मिली थी और साथ ही शो तुम देना साथ में भी काम किया था। इस बीच रंजन सहगल ने एक विशाल फैन फॉलोइंग बना ली थीं।