-
Advertisement
अमेरिका में बस गया ‘खतरों का खिलाड़ी’, वहां कर रहा है यह काम
मुंबई. बिग बॉस और खतरों का खिलाड़ी फेम एक्टर सिद्धार्थ भारद्वाज ने भारत छोड़कर अमेरिका में दुनिया बसा ली है। उनके लिए भारत में चीजें वैसी नहीं रहीं जैसी उन्होंने उम्मीद की थी। स्टैंड-अप कॉमेडी में करियर बनाने के लिए सिद्धार्थ लॉस एंजेलिस में शिफ्ट हो गए।
लॉस एंजेलिस में बसने का था सपना
अमेरिका में शिफ्ट होने पर सिद्धार्थ बोले, ‘यहां आने का मेरा सपना काफी पुराना है। लेकिन मैं यहां किसी को जानता नहीं था। जिन कुछ लोगों को जानता था, उन्होंने कोई मदद नहीं की। मैंने टूरिस्ट वीजा मांगा और कहा कि मैं अपनी मां के साथ छुट्टी पर जाना चाहता हूं। उन्होंने मुझे 5 मिनट में वीजा दे दिया। मैं यहां आया और इस जगह से प्यार हो गया। मैंने लोगों से जुड़ना शुरू किया। आज मेरे पास ग्रीन कार्ड है और अगले साल इसी समय के आसपास, मैं नागरिकता के लिए आवेदन फाइल कर सकूंगा। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मैं अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ना चाहता हूं या नहीं।’
सिद्धार्थ ने आगे बताया कि उनको घुटने में चोट लग गई थी। वह बताते हैं, ‘मुझे पिछले साल घुटने में चोट लगी थी। स्टैंड-अप शुरू करने से पहले मुझे चोट लग गई थी और फिर कुछ स्टैंड-अप शो के बाद सर्जरी हुई। वे चाहते थे कि मैं आराम करूं और 2-3 महीने तक बाहर न जाऊं। कोई भी काम हो, अगर आप शुरुआत करने के तुरंत बाद ब्रेक लेते हैं, तो आप में जंग लग जाती है। मैंने अपनी बैसाखी उठाई और शो करने चला गया। मैंने कम शोज किए लेकिन रुका नहीं। मुझे लगा कि लोगों को मुझसे सहानुभूति है क्योंकि मैं अपनी बैसाखियों पर था। मैं सहानुभूति नहीं चाहता था।’
बिग बॉस ने जिंदगी बदल दी
सिद्धार्थ ने बताया कि ‘बिग बॉस के बाद मेरे लिए जीवन बदल गया क्योंकि मैं घर-घर में जाना जाने लगा। लेकिन बिग बॉस का सिड इतना दबंग हो गया कि हर कोई बस यही चाहता था! मैं एक्टिंग नहीं कर रहा था। लोग मुझे घर में लड़ते देखना करते थे, जो वहां के स्थिति पर मेरा रिएक्शन होता था। मैंने गर्दन पर टैटू बनवा रखा था और निर्माताओं ने मुझे खलनायक के रूप में देखा। मैंने अपने टैटू हटा दिए। उनके अलग विचार हैं। वो किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करना चाहते जो अच्छा हो। वो नए लोगों को मौका नहीं देना चाहते लेकिन यह ठीक है। मैं उससे बेहतर स्थिति में हूं।’