-
Advertisement
जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर गूंजे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे
नई दिल्ली। एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी फिल्म ‘गदर 2′ (Gadar 2) के प्रमोशन के सिलसिले में इस समय भारत-पाकिस्तान की सरहद पर हैं। उनकी फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। सनी देओल न सिर्फ देश के जवानों से मुलाकात की, बल्कि तनोट माता मंदिर में दर्शन करने भी पहुंचे। इस मौके पर भारत-पाकिस्तान की सरहद पर जमकर गूंजा- ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा’ के नारे।
सनी देओल ने बीएसएफ (BSF) के जवानों से न केवल पंजा लड़ाया, बल्कि खूब मस्ती भी की। उन्होंने भारतीय जवानों के साथ अपनी पुरानी फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) के किस्सों को भी याद किया। इस मौके की तस्वीरें और वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में हैं।
यह भी पढ़े:‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देखकर दीपिका ने बनाई यह वीडियो
नई तकनीक की बन्दूक के साथ दिख रहे हैं सनी देओल
जवानों ने सनी देओल के साथ जमकर मनोरंजन किया और उन्होंने एक्टर को गाना भी सुनाया जिन्हें सुनकर वो थिरकने लगे। सनी ने ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए हैं। सनी देओल एक वीडियो में नई तकनीक की बन्दूक के साथ दिख रहे हैं और एक ऑफिसर उन्हें इस बारे में जानकारी देते दिख रहे हैं।
मां का आशीर्वाद लिया
सनी ने तनोट माता के मंदिर का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो चुन्नी ओढ़े देवी के दर्शन के लिए जाते दिख रहे हैं। उन्होंने इन जवानों को अपना परिवार कहा है और लिखा कि उनके साथ वक्त बिताने के बाद वो मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे।