-
Advertisement
#Shimla : अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने पति संग Snowfall में की अठखेलियां-देखें तस्वीरें
शिमला : अभिनेत्री काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) संग हिमाचल की वादियों में स्नोफॉल (Snowfall) का लुत्फ उठा रही हैं। अभिनेत्री ने पति बर्फ में संग अठखेलियों की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर साझा की है। काजल अग्रवाल की इन तस्वीरों को उनके फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस अपने पति संग शिमला में छुट्टियों का आनंद लेने पहुंची थीं।
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने शिमला के कुफरी में बर्फ में का आनंद लिया। एक पोस्ट में काजल अग्रवाल ने लिखा है कि सर्दियां कोई मौसम नहीं यह एक उत्सव है। काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए फोट पर एक लंबा लेख भी लिखा है।
View this post on Instagram
इसमें उन्होंने कोरोना के दौरान हुई दिक्कतों और मुसीबतों के अलावा इसके सकारात्मक पहलू पर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। गौरतलब हो कि काजल अग्रवाल ने हाल ही में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी. यह शादी मुबंई के मशहूर ताज होटल में 30 अक्टूबर को हुई थी।
View this post on Instagram