-
Advertisement
रात भर जागकर मां कामाख्या के मंदिर पहुंची प्रीती जिंटा, शेयर किया ये खूबसूरत वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से बेशक दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इन दिनों वह आईपीएल के चलते भारत में है। आईपीएल 2023 का आठवां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच असम के गुवाहाटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीती जिंटा ने इस दौरान गुवाहटी के प्रसिंद्ध मां कामाख्या मंदिर के दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जो कई तस्वीरों के कोलाज से बनाया गया है।
गुवाहटी के कामाख्या मंदिर दर्शन की जर्नी दिखाई है
वीडियो में प्रीती ने अपने गुवाहटी के कामाख्या मंदिर दर्शन की जर्नी दिखाई है। साथ ही प्रीति जिंटा ने लंबा कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने बताया के उन्हें मंदिर पहुंचकर कैसा महसूस हुआ। वीडियो में प्रीति जिंटा गुलाबी रंग के सू़ट में दुप्पटे से अपना सिर ढके नजर आ रही हैं। प्रीति ने वीडियो में दिखाया कि वह मंदिर परिसर के अंदर हैं, इसके साथ ही उन्होंने पास की दुकानों और तालाब की झलक भी दिखाई है। प्रीति ने वीडियो के साथ पोस्ट में बताया कि उन्हें मंदिर तक पहुंचने के लिए पूरी रात जागना पड़ा।
One of my reasons to go to Guwahati was to visit d famous Kamakhya Devi temple.Even though our flight was delayed for several hours & I was up all night,it all seemed worth it once I entered the temple. I felt such powerful vibrations when I went there & a sense of peace n calm🙏 pic.twitter.com/hUjmTTN3BC
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 8, 2023
प्रीति जिंटा ने पोस्ट में लिखा, ‘गुवाहटी जाने का मेरा एक कारण प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर जाना था। इस दौरान हमारी उड़ान कई घंटें लेट थी और मैं पूरी रात जागी रही, लेकिन मंदिर में पहुंचते ही सब सार्थक लगने लगा। जब मैं वहां गई तो मुझे पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई। इसके लिए मैं आभारी हूं। यदि आप भी यहां घूमने जाए तो इस अविश्वसनीय मंदिर को देखना ना भूलें। आप मुझे बाद में धन्यवाद दे सकते हैं। जय मां कामाख्या- जय माता दी।’ बता दें कि गुवाहाटी शहर में नीलाचल पहाड़ी पर माता सती के सबसे शक्तिशाली शक्तिपीठों में से एक कामाख्या देवी मंदिर स्थित है।
यह भी पढ़े:लोक गायिका नेहा राठौर का “बिहार में का बा” पार्ट-2, चाचा-भतीजे की जोड़ी पर तंज-देखें वीडियो
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group