-
Advertisement
लॉकडाउन में सुंदरनगर के Shopping Complex में जमती है नशेड़ियों की महफिल
सुंदरनगर। विश्वभर में फैली कोरोना ( Corona) महामारी के चलते विश्व के साथ भारत संकट की लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे हालात में नशा करने वाले सुधर नहीं रहे हैं। सुंदरनगर( Sundernagar) में पुलिस थाना के तहत आने वाले नगर परिषद सुकेत शॉपिंग कांप्लेक्स( shopping complex) की सबसे ऊपरी मंजिल में खाली पड़े हॉल को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना रखा है। हालत यह है कि यहां पर जगह-जगह पर चिट्टे का इस्तेमाल करने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली इंसुलिन सीरिंज, एल्युमिनियम फॉयल, करंसी नोट, सिगरेट व बीड़ी के टुकड़े जहां- तहां बिखरे हुए हैं। इस हॉल में जगह-जगह शराब की खाली बोतलें और टूटी बोतलों के कांच पड़े हुए हैं।
बस स्टैंड के साथ नगर परिषद सुंदरनगर द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से इस शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण कर इसमें दुकानदारों को किराए पर दुकानें आबंटित की गई है। दिन में दुकानें खुली होने पर चहल-पहल रहती है। लेकिन रात के समय इस खाली पड़े हॉल में नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। इस संबंध में डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर नशेड़ियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और किी को भी बख्शा नहीं जाएगा।