-
Advertisement
Delhi से हमीरपुर पहुंची Nalagarh Depot की बस के यात्रियों को ढूंढने में जुटा प्रशासन, 5 ने बताई पहचान
हमीरपुर। 18 मार्च को दिल्ली से वाया नालागढ़ हमीरपुर पहुंची नालागढ़ डिपो की बस में तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए जाने के बाद हमीरपुर जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते हमीरपुर जिला में 35 सवार यात्रियों की पहचान का अभियान शुरू कर दिया गया है। हालांकि 35 में से 5 सवारियों ने खुद ही प्रशासन के पास आकर अपनी पहचान बताई है जिन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसके साथ ही बस को दिल्ली से नालागढ़ (Delhi to Nalagarh) लाने वाले ड्राइवर कंडक्टर के साथ नालागढ़ से हमीरपुर लाने वाले ड्राइवर व कंडक्टर को भी क्वांरटाइन किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
एचआरटीसी के रीजनल मैनेजर विवेक लखनपाल ने कहा कि 35 यात्रियों की सूची हमारे पास आई है । उन्होंने कहा कि उस बस में यात्रा करने वाले 5 लोगों की पहचान कर भी ली गई है और जिला प्रशासन द्वारा टीमें गठित कर उनकी पहचान की जा रही है तथा उनको क्वारंटाइन किया जा रहा है। आरएम लखनपाल ने बताया कि बस बाद में नालागढ डिपो में चली गई थी जिसे सेनेटाइज कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 18 मार्च को इस बस में सफर करने वाले यात्री खुद ही जिला प्रशासन के पास आकर जानकारी दे दें ताकि कोरोना जैसी महामाई पर काबू पाया जा सके।