- Advertisement -
मंडी। अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक (Atal Medical and Research University Nerchok) की ओर से एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) के दाखिलों की प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। एमबीबीएस और बीडीएस की पहले राउंड की काउंसिलिंग की दाखिला प्रक्रिया को दो फरवरी से पांच फरवरी तक करवाया जाएगा। वेकेंसी पॉजिशन (Vacancy Position) को नौ फरवरी को डिस्प्ले किया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन के की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और पूरी पारदर्शिता के साथ यह काउंसिलिंग (Counseling) और दाखिला प्रक्रिया होगी। शेड्यूल के मुताबिक अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक 30 जनवरी से एमबीबीएस और बीडीएस के लिए दाखिला प्रक्रिया आरंभ करेगी। दो राउंड की काउंसलिंग और दाखिला ( Admission ) प्रक्रिया 24 फरवरी तक चलेगी।
पहले राउंड की काउंसिलिंग की दाखिला प्रक्रिया दो से पांच फरवरी तक होगी। इसके बाद जो सीटें शेष रह जाएंगी, उसकी सूची नौ फरवरी को लगेगी। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग 10 से 12 फरवरी को होगी। 18 फरवरी को दूसरे राउंड के लिए सेल्फ एलोकेशन (Self Allocation) होगी, जबकि दूसरे राउंड की दाखिला प्रक्रिया 21 से 24 फरवरी तक चलेगी। सभी अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (Website) से ही अपने लॉग इन कर अपना अलाटमेंट पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एग्जामीनेशन डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि 30 जनवरी से दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी, जो 24 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने कहा कि काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन (Online) ही करवाया जा रहा है।
- Advertisement -