-
Advertisement
2024 के वेलकम के साथ अपनाएं ये वास्तु टिप्स, हमेशा रहेंगे हेल्दी
Vastu Tips 2024: नए साल को आने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। सभी लोग चाहते हैं कि नया साल (New Year) खुशियों से भरा हो। परिवार में खुशी और सुख-समृद्धि बनी रहे। परिवार में तभी खुशियां बनी रहती हैं जब सभी घरवाले स्वस्थ और तंदरुस्त रहें। वैसे तो हर कोई अपनी सेहत का खास ध्यान रखता है, लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra ) में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो अच्छी और हेल्दी सेहत के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो नए साल 2024 के वेलकम के साथ यहां दिए गए वास्तु टिप्स को अपना सकते हैं।
अच्छी सेहत के लिए वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Good Health)
- सोना- वास्तु शास्त्र के अनुसार, अच्छी सेहत के लिए दक्षिण में सिर करके सोएं। जिन लोगों को गैस, एसिडिटी इत्यादि की समस्या है उन्हें बाईं करवट लेकर सोना चाहिए।
- सीढ़ियां- घर के बीच में सीढ़िया नहीं होनी चाहिए। वास्तु के हिसाब से सीढ़ी हमेशा कॉर्नर में ही होना उचित है। ऐसा होने से घर में रहने वालों की सेहत अच्छी रहती है।
- घर का बीच का हिस्सा- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के बीच का हिस्सा ब्रह्म स्थान माना जाता है, घर के बीच का हिस्सा बिल्कुल खाली होना चाहिए। यहां किसी भी प्रकार का फर्नीचर नहीं रखना चाहिए। ऐसा होने से घर में रहने वालों का मन अशांत रहता है। इसके अलावा इस स्थान पर खंभे इत्यादि भी नहीं होना चाहिए। ब्रह्म स्थान पर क्रिस्टल ग्रिड या पिरामिड इत्यादि रख सकते हैं।
- घर में रसोई घर का खास स्थान होता है क्योंकि यहां खाना पकता है जिसे घर के सभी सदस्य ग्रहण करते हैं। इसलिए रसोईघर से जुड़े भी कुछ नियम हैं। जिनका हमें ख्याल रखना चाहिए।
- रसोई घर- वास्तु की माने तो, रसोईघर हमेशा दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए। अगर, नए साल में नया घर बनाने जा रहे हैं तो इस वास्तु नियम को जरूर ध्यान में रखें। साथ ही घर की बाउंड्री वॉल की ऊंचाई मेन गेट के मुताबिक होनी चाहिए। यानी जितनी लंबाई बाउंड्री वॉल की है उतनी की ऊंचाई मेन गेट की भी होनी चाहिए।
यह भी पढ़े:New Year 2024: नए साल के पहले दिन करें ये खास उपाय, सालभर नहीं सताएगी धन की कमी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं। HimachalAbhiAbhi.Com इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।