-
Advertisement
ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान टीम का जश्न, चैंपियन-चैंपियन गाने पर थिरके खिलाड़ी, देखें वीडियो
T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) को पटखनी दी। यह दिन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team)के सबसे यादगार दिनों में से एक बन गया है। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में परिणाम को लेकर किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी लेकिन अफगानिस्तान टीम ने एक बार फिर से अपने खेल से सभी को गलत साबित करने के साथ दिल भी जीतने का काम किया।
𝐖𝐈𝐍𝐍𝐈𝐍𝐆 𝐌𝐎𝐌𝐄𝐍𝐓𝐒! 🙌⚡🔥#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvAUS | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/RfVWKbrQUk
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 23, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो(Former all-rounder Dwayne Bravo) को अपनी टीम का बॉलिंग कोच बनाया है। इस मुकाबले के दौरान ब्रावो काफी एक्टिव भी दिखाई दिए ,जीत के बाद मैदान अंदर भी उनकी खुशी साफतौर पर देखने को मिली थी। इसके बाद जब टीम बस से होटल वापस लौट रही थी तो ब्रावो के ही हिट गाने चैंपियन-चैंपियन पर अफगान टीम के साथ वह भी थिरकते हुए नजर आए।
AFGHANISTAN CELEBRATION. ❤️
– A special song for their bowling consultant: DJ Bravo. [Mohammad Nabi IG] pic.twitter.com/NmzyiuLPTo
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 23, 2024
अफगानिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फैंस टीम को बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही अफगानिस्तानी खिलाड़ी (Afghanistan players) के साथ फैंस भी जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड(Afghanistan Cricket Board) ने एक फोटो शेयर की है।
Cricket fans converge in large numbers in Khost province to celebrate #AfghanAtalan‘s historic win over Australia in the #T20WorldCup. 🤩#AFGvAUS | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/F22TvOoDRq
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 23, 2024
इस फोटो में अफगानी फैंस अपने अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आतिशबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। राशिद खान जो इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं, उन्होंने इस मुकाबले में मिली जीत के बाद कहा कि यह हमारे लिए एक टीम और एक देश के रूप में बहुत बड़ी जीत है।
नेशनल डेस्क