-
Advertisement
4 साल बाद ऊना रेलवे स्टेशन को मिला दूसरा प्लेटफार्म, पहली बार जनशताब्दी ने उतारे यात्री
Una Railway Station got Second Platform: उत्तर रेलवे के तहत हिमाचल प्रदेश की पहली ब्रॉडगेज लाइन के रेलवे स्टेशन ऊना (Una Railway Station) को 34 साल के बाद दूसरा प्लेटफार्म (Second Platform) नसीब हो पाया है। नई दिल्ली से चलकर हिमाचल तक आने वाली जनशताब्दी रेल (Jan Shatabdi Train) पहली ऐसी रेल बनी जो स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म पर आकर रुकी। हालांकि दूसरे प्लेटफार्म का निर्माण साल 2020 में कर दिया गया था। लेकिन यहां पर लूप लाइन का निर्माण नहीं होने के चलते अभी भी एक ही प्लेटफार्म से काम चलाया जा रहा था। बुधवार को उत्तर रेलवे के डीआरएम मनदीप भाटिया (DRM of Northern Railway Mandeep Bhatia)लाव-लश्कर के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने हर निर्माण और प्रगति कार्य का जायजा लिया एवं रेल अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।
डीआरएम ने कहा कि साल 2020 में इस रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्लेटफार्म का निर्माण कर दिया गया था लेकिन लूप लाइन नहीं बनने के चलते इस प्लेटफार्म (Platform) का यात्रियों को कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा था। लेकिन अब मंगलवार रात्रि इस रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी पहली ऐसी रेल सेवा रही जो प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकी। अब इस रेलवे प्लेटफॉर्म (Railway Platform) का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। रेल विस्तार (Rail Expansion) को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डीआरएम ने कहा कि मांग पर आधारित रेलवे विस्तार के लिए रेलवे पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
दौलतपुर चौक से तलवाड़ा तक रेलवे कनेक्टिविटी (Railway Connectivity)को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डीआरएम ने कहा कि अगले साल तक इस काम के मुकम्मल होने की उम्मीद है। रेलवे स्टेशन नंगल में वाशिंग लाइन को बंद करने के सवाल का जवाब देते हुए डीआरएम ने कहा कि दौलतपुर चौक में वाशिंग लाइन मंजूर की जा चुकी है और उस वॉशिंग लाइन (Washing Line) के बनने से नंगल की वाशिंग लाइन का कोई भी औचित्य नहीं रह जाएगा। जिला के कई रेलवे फाटक की जगह अंडरपास बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए डीआरएम ने कहा कि जहां पर अंडरपास बनाने के लिए स्थान की उपलब्धता है और वॉटर लॉगिंग की दिक्कत नहीं आती वहां पर प्राथमिकता के तौर पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने और पहले ब्रॉड गेज लाइन रेलवे स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मनदीप भाटिया ने कहा कि विस्तार एक निरंतर प्रक्रिया है और इसे समय और मांग के आधार पर पूरा किया जाता रहेगा ताकि यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।
सुनैना जसवाल