-
Advertisement
चौपाल के बाद अब मंडी में छात्राओं से गंदी हरकत, हिरासत में आरोपी मुख्य शिक्षक
Molestation of Schoolgirls : शिमला के चौपाल (Chaupal School Girls Mollestations) में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ (Molestation of Schoolgirls) का मामला सामने आने के बाद अब जिला मंडी में भी एक ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जोगिंद्रनगर (Jogindranagr) के एक सरकारी स्कूल की चार छात्राओं से स्कूल के मुख्य अध्यापक (Head Teacher) ने ही छेड़छाड़ की है। आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है।
पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
उधर, डीएसपी पधर (DSP Paddhar) दिनेश कुमार ने बताया कि 51 वर्षीय मुख्य शिक्षक ने स्कूल की नाबालिग चार छात्राओं (Minor Students) से छेड़छाड़ की है। छात्राओं के परिजनों (Parents) की शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट (POCSO) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, आरोपी शिक्षक से हिरासत (Custody) में पूछताछ की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक मंडी जिल के बल्ह, गोहर, जंजैहली में सेवाएं दे चुका है। वह साल 2021 से जोगिंद्रनगर स्कूल में कार्यरत था और 2023 से नाबालिग छात्राओं (Minor School Girls) से छेड़छाड़ को अंजाम दे रहा था। छत्राओं ने मामले की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर की तो जिला बाल संरक्षण विभाग (District Child Protection Department) ने स्कूल में दबिश दी और पीड़ित छात्राओं और उनके अभिभावकों के बयान कलमबद्ध किए। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। जिन लड़कियों से छेड़छाड़ हुई है उनमें, चौथी और पांचवीं कक्षा की दो छात्राएं, और छठी कक्षा में प्रवेश कर चुकी दो अन्य छात्राओं के नाम शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO) के तहत मामला दर्ज हुआ है। मामले में आगामी जांच जारी है।