-
Advertisement
चंद्रताल का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बोले सीएम सुक्खू -वहां हालात मुश्किल भरे
केलांग। चौपर से चंद्रताल की हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सिस्सू हेलीपैड पर उतरे। यहां पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चंद्र ताल में हालात मुश्किल भरे हैं। प्रशासन के अधिकारी व रेस्क्यू टीम मुश्किल भरे हालातों में प्रयास कर रहे हैं। चंद्र ताल में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी व सीपीएस संजय अवस्थी राहत और बचाव कार्यों का संचालन करेंगे। जगत सिंह नेगी व संजय अवस्थी लोसर से चंद्रताल के लिए रवाना हुए है। आज शाम तक वे चंद्र ताल तक पहुंचेंगे, चंद्र ताल में 293 के करीब लोग फंसे हुए हैं। इसी बीच बीआरओ की ओर से सड़क मार्ग बहाली का कार्य जोरों पर किया जा रहा है।
बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर मनाली भेजने की व्यवस्था करें
सीएम ने जिला लाहुल-स्पीति में हुए नुकसान का भी डीसी राहुल कुमार से अपडेट लिया और कहा कि लाहुल घाटी में भी फंसे हुए पर्यटकों को चरणबद्ध तरीके से मनाली भेजने की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सिस्सू में मनाली के निजी स्कूल के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर मनाली भेजने की व्यवस्था करें। इन बच्चों को फौरी राहत के तौर पर एक हजार प्रति छात्र प्रदान किया जाए और 2 घंटे में सुरक्षित मनाली पहुंचाया जाए।
आपदा में लोगों से साथ देने का आग्रह किया
सीएम सुक्खू ने कहा कि स्पीति से अधिकांश पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है विभिन्न स्थानों पर फंसे 20-25 वाहनों को भी निकालने का कार्य किया जा रहा है। सिस्सू व पागल नाले में फंसे वाहनों को भी सुरक्षित निकालने का कार्य किया जा रहा है। हिमाचल में भारी तबाही हुई है लोगों से अपील की है कि सरकार का इस घड़ी में थोड़ा साथ दें। प्रदेश में आए मेहमानों को सही सलामत पहुंचाने का कार्य जोरों पर है सभी को सुरक्षित निकाला जाएगा।
यह भी पढ़े:कुल्लू से 40,000 पर्यटकों को किया रेस्क्यू, चंद्रताल के लिए निकले सीएम