-
Advertisement
10 Can बीयर पीकर पूरे दिन सोया चीनी शख्स, फटा मूत्राशय
नई दिल्ली। चीन (China) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बतौर रिपोर्ट्स, 10 बियर (Beer) पीने के बाद शौचालय जाए बिना पूरे दिन सोने पर एक 40 वर्षीय चीनी व्यक्ति को आपातकालीन सर्जरी के लिए ले जाना पड़ा है। शख्स को जागने के बाद पेट में दर्द हुआ। हॉस्पिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार शख्स का मूत्राशय 3 जगह से फट गया था। हालांकि, ऑपरेशन के बाद शख्स की हालत अब स्थिर है।
यह भी पढ़ें: PCB ने जताया ‘इरफान’ की मौत पर दुख: गेंदबाज ने Tweet कर कहा- मैं जिंदा हूं
18 घंटे तक बाथरूम नहीं गया शख्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 केन बीयर पीने के बाद चीन में हू नामी शख्स 18 घंटे तक बाथरूम नहीं गया। बताया जाता है कि हू नामी शख्स काफी मात्रा में बीयर सो गया था। नींद से जगने पर उसे पेट के हिस्से में भयंकर दर्द महसूस हुआ। इलाज के लिए उसे झेजियांग प्रांत के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका स्कैन किया गया। स्कैन में उसके मूत्राशय के फटने की पुष्टि हुई। डॉक्टर के मुताबिक उसके दर्द का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसे फ्लैट नहीं लिटाया जा सकता था और उसका मूत्राशय तीन हिस्सों में फट चुका था।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः अब मृत्यु, मेडिकल इमरजेंसी में ही जारी होंगे HP Entry Pass
खतरनाक साबित हो सकता है ज्यादा देर तक पेशाब रोकना
गनीमत ये रही कि उस वक्त तीन सर्जन अस्पताल में मौजूद थे। मूत्राशय को अंदर से जबरदस्त दबाव के कारण नुकसान पहुंचा था। इसलिए डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए इमरजेंसी ऑपरेशन की जरूरत बताई। आखिरकार सर्जन की मेहनत रंग लाई और मूत्राशय का सफल ऑपरेशन हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, हू की हालत अब स्थिर है और घर पर उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा देर तक पेशाब रोकने का नतीजा खतरनाक साबित हो सकता है।