-
Advertisement
First Hand : आठ माह बाद यूं लांघी #School की चौखट, डर के बीच उत्साह भी दिखा #Students के चेहरों पर
शिमला। कोरोना (Corona) महामारी के खतरे के बीच आठ माह बाद आज से हिमाचल में स्टूडेंट्स (Students) के लिए स्कूल के दरवाजे खुल गए हैं। कोरोनाकाल के बीच कैसा रहा स्कूल (School) का पहला दिन, यही कुछ जानने के लिए हमारी टीम ने शिमला के पोर्टमोर स्कूल का नजदीक से मुआयना किया। इस दौरान स्टूडेंट्स के चेहरों पर एक डर के बीच स्कूल आने का उत्साह भी देखा गया। हालांकि,आज पहले दिन (First Day) स्कूल में संख्या बल कम दिखा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में #Corona के 93 मामले, 84 पॉजिटिव ठीक- पांच की गई जान
इस दौरान जब स्टूडेंट्स से बात की गई तो उनका भी यही कहना था कि वर्चुअल पढ़ाई व स्कूल आकर पढ़ने में कहीं ना कहीं अंतर तो रहता है। टीचर (Teacher) भी यही कहते सुनाई पड़े कि वर्चुअल पढ़ाई के दौरान तकनीकी कारणों से कई दिक्कतें पेश आती रही हैं, लेकिन अब स्कूल खुल गए हैं तो पढ़ाई व्यवस्थित तरीके से होगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…