-
Advertisement
अस्पताल में दाखिल दोस्त को ड्रिप लगवाकर,Bike पर घुमाया,Video देख समझ जाएंगे आप
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल इस मर्तबा ऐसा वीडियो सामने आया है,जो हकीकत है। जिस पर यूजर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो दोस्ती का एक नमूना है। अस्पताल में बीमार दोस्त घूमना चाहता था,उसे ड्रिप लगी हुई थी,लेकिन दूसरे दोस्तों (Friends) ने उसे ड्रिप के साथ ही बाइक पर बैठाया और घुमाने ले गए।
A young man, who is still on a saline drip, is seen being taken by his friends on a bike ride in Gwalior.#Gwalior #friends #salinedrip #bikeride #nenewstv pic.twitter.com/OtUKU5GTha
— NENewsTV (@NENEWS24x7) August 28, 2025
वायरल हो रहा वीडियो ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी इलाके का बताया जा रहा है। ये इलाका झांसी रोड थाना क्षेत्र में आता है। 16 सेकंड के वायरल वीडियो में तीन युवक एक बाइक पर सवार दिखते हैं। बीच में बैठा युवक अस्पताल का मरीज है, जिसके हाथ में ड्रिप लगी दिख रही है। बाइक (Bike) चलाने वाला एक दोस्त गाड़ी संभालता है, जबकि पीछे बैठा दूसरा युवक ड्रिप स्टैंड पकड़े हुए बाइक के साथ दौड़ाता दिख रहा है। कुछ दूरी के बाद वह अस्पताल (Hospital) की ओर लौट जाते हैं।
अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला
वीडियो को X पर @NENEWS24x7 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है, ग्वालियर में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहां एक युवक को सलाइन ड्रिप लगी होने के बावजूद उसके दोस्त बाइक पर घुमाने ले गए। वीडियो को एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैप्चर किया और जैसे ही यह सोशल मीडिया पर पहुंचा, देखते ही देखते वायरल हो गया।
-पंकज शर्मा
