-
Advertisement
T20 World Cup 2024: लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएगा ये खिलाड़ी
T20 World Cup 2024: लोकसभा चुनाव के बाद 2 जून से टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो रही है। वहीं, 1 जून को भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम के खिलाफ अपना वॉर्म-अप मैच (Warm-Up Match) खेलने उतरेगी। ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, ये वॉर्म-अप मैच एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहेगा, जो खिलाड़ी 528 दिन बाद भारतीय टीम की जसी में खेलता नजर आएगा।
यह खिलाड़ी कोई और नहीं स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। लंबे इंतजार के बाद पंत वर्ल्ड कप 2024 के लिए वापसी कर रहे हैं। पंत ने टीम इंडिया के लिए साल 2022 के आखिरी में कोई मैच खेला था। ऐसे में ऋषभ पंत काफी लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को पंत की कार हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में खिलाड़ी को गंभीर चोंटे आईं थी, तब से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं, IPL 2024 में ऋषभ पंत ने धमाकेदार वापसी की। ऋषभ पंत ने ना केवल वापसी की बल्कि लगातार रन बनाकर सभी को हैरान भी किया। पंत के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना गया।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज रिजर्व प्लेयर – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।
स्पोर्ट्स डेस्क।