-
Advertisement
![Ajay-Devgn](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/03/Ajay-Devgn.jpg)
‘Maidan’ के बाद अब देश के पहले दलित क्रिकेटर पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन
Ajay Devgn: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) साल 2024 को ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी में हैं। इस साल एक्टर की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन दिनों फिल्म ‘Maidan’ को लेकर एक्टर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ ही दिनों में ‘मैदान’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म एक बायोपिक है, जिसमें अभिनेता फुटबॉल के आर्किटेक्ट कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। अजय देवगन मैदान के बाद भारत के पहले दलित क्रिकेटर पालवंकर बालू की बायोपिक (Biopic) बनाने जा रहे हैं। इसे वह तिग्मांशु धूलिया के साथ बनाएंगे।
अभी तक नहीं हुई आधिकारिक घोषणा
वहीं, अजय इस फिल्म में एक्टर नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर काम करेंगे। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। साल 2002 में आई पुस्तक ’A Corner of a Foreign Field: The Indian History of a British Sport’ में इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने दलित समाज से आने वाले देश के पहले क्रिकेटर बालू पर प्रकाश डाला था।.
यह भी पढ़े:60 साल की उम्र में गोविंदा दोबारा बने दूल्हा! माधुरी सहित ये दिग्गज रहे मौजूद
अब निर्माता अजय देवगन, तिग्मांशु धूलिया और प्रीति विनय सिन्हा इस खिलाड़ी पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं, जिन्होंने जातिगत भेदभाव पर विजय पाकर मैदान में अपनी सही जगह हासिल की थी। निर्माताओं ने बालू के परिवार से फिल्म बनाने की सहमति भी ले ली है। पुणे में क्रिकेट क्लब में ग्राउंड्समैन के रूप में शुरुआत करने वाले बालू 1896 में बाम्बे आए और उन्हें हिंदू जिमखाना के लिए खेलने के लिए चुना गया।
साल के अंत तक आरंभ हो सकती है शूटिंग
आज उन्हें दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों में गिना जाता है, लेकिन उनकी राह आसान नहीं थी। अभी तक बायोपिक के लिए एक्टर और डायरेक्टर का चयन नहीं हुआ है। साल 2024 के अंत तक फिल्म की शूटिंग आरंभ हो सकती है।