-
Advertisement
Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
Agniveer Result Out: शिमला। भारतीय थल सेना में 22 अप्रैल से 3 मई 2024 के बीच हुई अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (ऑनलाइन CEE) के परिणाम भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट joInIndIanarmy.n.c.In पर जारी कर दिया गया हैI सभी आवेदित उम्मीदवार अपना परिणाम इस प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं…….
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.inपर जाए
- वेबसाइट तक पहुँचने के लिए, दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें
- होमपेज पर “ अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन “ लिंक पर क्लिक करें
- ARO शिमला से संबंधित लिंक चुनें
- सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर एक पीडीएफ खुल जाएंगे।
- रिजल्ट पीडीएफ के रूप में प्रस्तुत किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं। यदि आपका रोल नंबर इस पीडीएफ में दिया गया हैं, तो इससे आप भर्ती के अगले चरण के लिए चयनित माने जाएंगे।
परीक्षा पास उम्मीदवारों का होगा फिजिकल टेस्ट
अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से होकर गुजरना होता हैं। जिसके तहत उम्मीदवारों को 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा। इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। फिर उम्मीदवारों को 10 पुल–अप्स करने होंगे और इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। साथ ही में उम्मीदवारों को 9 फीट लम्बी छलांग (long Jump) और जिग-ज़ैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा। जो उम्मीदवार 1.6 किलोमीटर दौड़ को 5 मिनट 45 सेकंड के न्यूनतम समय पास करेंगे वही उम्मीदवार भर्ती रैली के अगले चरण के लिए चयनित होंगे। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरुर चेक कर लें।
यह भी पढ़े:Indian Air Force में निकली बंपर भर्ती, कब करना है अप्लाई- यहां नोट करें सबकुछ
दूसरे चरण में कांगड़ा-चंबा के इतने उम्मीदवार
वहीं, जिला कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए भी अग्निवीर प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। पालमपुर भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि अग्निवीर भर्ती योजना 2024-25 के तहत कांगड़ा और चंबा जिला से कुल 15,216 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि दस प्रथम चरण में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी 6246, अग्निवीर तकनीकी के 151, अग्निवीर कार्यलय सहायक/ स्टोर कीपर तकनीकी के 129, अग्निवीर ट्रेड्समेन 10वीं पास के 35 और अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास के 6 उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ है।