-
Advertisement
अग्निवीर युवाओं के लिए बड़ी खबर, BSF में भी मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
Reservation for Agniveer : अग्निवीर युवाओं (Agniveer) के लिए केंद्र सरकार (Central ) ने बड़ी राहत दी है। देश सेवा की भावना रखने वाले युवा भी अग्निवीर स्कीम के आने के बाद सेना में जाने से संकोच करने लगे थे लेकिन अब अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) द्वारा चार साल की नौकरी के बाद रिटायर होने वाले जवानों के लिए बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं। इन युवाओं को अब बीएसएफ ने भी बड़ी राहत देते हुए दस प्रतिशत आरक्षण की घोषणा कर दी है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा और गृह मंत्री श्री @AmitShah के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक निर्णय के तहत, CRPF पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्ति में 10% आरक्षण और आयु सीमा में रियायत देगा। महानिदेशक @crpfindia ने कहा, इस कदम से बल के लिए प्रशिक्षित मैनपावर सुनिश्चित होगी। pic.twitter.com/RI2TBsbjWp
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 24, 2024
सेना (Indian Army) में चार साल के अनुभव वाले अग्निवीर को अब BSF में 10% आरक्षण मिलेगा। अग्निवीरों को BSF समेत वहीं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स के अंतर्गत आने वाले अन्य बलों में 10 फीसदी आरक्षण और आयु सीमा (Relaxation In Age) में भी इनको छूट मिलेगी।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी सूचना दी है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने X पर लिखा- बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ आदि चार साल के अनुभव वाले पूर्व अग्निवीरों को बल में नियुक्ति के लिए अनुकूल मानते हैं। इन्हें बल में 10 फीसदी आरक्षण और आयु सीमा में रियायत दी जाएगी।
नेशनल डेस्क