-
Advertisement
Agriculture Dept का औचक निरीक्षणः प्रतिबंधित कीटनाशक न रखें दुकानदार, होगी सख्त कार्रवाई
ऊना। विकास खंड अंब के बीज व कीटनाशक विक्रेताओं( Seed and Pesticide Dealers) की दुकानों का कृषि विभाग ऊना के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए कृषि विभाग ऊना( Agriculture Department Una) के उप निदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि अंब ब्लॉक के कीटनाशक निरीक्षक, कृषि विभाग ऊना द्वारा अंब में पांच कीटनाशक लाइसेंस धारकों( Pesticide license holders) से कीटनाशकों के 12 नमूने लिए गए और राज्य कीटनाशक परीक्षण प्रयोगशाला शिमला को भेजे गए। साथ ही बीज निरीक्षक द्वारा बीज के 18 नमूने लिए गए तथा राज्य बीज परीक्षण प्रयोगशाला सोलन को भेजे गए। उन्होंने बताया कि यदि भेजे गए नमूने प्रयोगशालायों में परीक्षण के बाद परिणाम सही नहीं पाए गए तो लाइसेंस धारकों तथा संबंधित कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में फिर से लाइसेंस धारकों की दुकानों में छापेमारी की जाएगी और जो कोई भी प्रतिबंधित कीटनाशक बेचता हुआ पकड़ा जाता है। तो उसके खिलाफ कृषि विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कोरोनिल’ नामक कीटनाशक होने से पतंजलि को इसके इस्तेमाल से नहीं रोक सकते: Supreme Court
डॉ. डोगरा ने कहा कि दुकानों के बाहर प्रतिबंधित कीटनाशकों या सूत्रीकरणों से संबंधित सूची चिपकाई जा रही है, ताकि किसानों को पता चल सके कि कौन सी कीटनाशक दवाएं प्रतिबंधित हैं। उन्होंने बताया कि विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि यदि कोई विक्रेता प्रतिबंधित कीटनाशक की बिक्री करते पाया गया, तो उनके खिलाफ कीटनाशक अधिनियम 1968 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई अमल में लार्इं जाएगी।