-
Advertisement
AIIMS: गरीब मरीजों को फ्री में मिलेंगी कैंसर की 45 दवाएं, अब 359 दवाएं मुफ्त
नई दिल्ली। यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब कैंसर की 45 दवाएं बिल्कुल फ्री (45 Free Medicines Will be Available For Cancer Patients In AIIMS) मिलेंगी। इनके अलावा डायबिटीज के मरीजों को इंसुलिन (Insulin) भी मुफ्त दी जाएगी। एम्स में गरीब मरीजों को मुफ्त में दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जेनेरिक फार्मेसी (Generic Pharmacy) की सुविधा शुरू की गई थी, जिसमें अब तक 296 दवाएं फ्री में मिलती थीं। अब दवाओं की सूची में और इजाफा किया गया है।
अब 359 दवाएं मिलेंगी फ्री में
अब प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में 63 दवाओं की संख्या और बढ़ा दी गई है। इसके अलावा डायबिटीज के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब इंसुलिन भी जेनेरिक फार्मेसी में फ्री में दी जाएंगी। एम्स के जेनेरिक फार्मेसी में अब कुल 359 दवाएं मरीजों को फ्री में दी जा रही हैं।
यह भी पढ़े:सेरीकोठी की रोशनी ठाकुर बनी नर्सिंग ऑफ़िसर, भुवनेश्वर AIIMS में देंगी सेवाएं
एक मरीज की देखभाल के लिए सिर्फ 1 परिजन
एम्स ने अस्पताल में भीड़ (Rush) कम करने के लिए एक मरीज की देखभाल के लिए केवल एक ही परिजन (Only One Attendant Allowed) को साथ रहने की इजाजत दी है। अभी तक यहां एक मरीज की देखभाल के लिए दो से तीन तीमारदार होते थे। कुछ मरीज जैसे दिव्यांग, बुजुर्ग और छोटे बच्चे के साथ एक से अधिक तीमारदार रह सकते हैं। अब तक एम्स में मरीजों से मिलने के लिए कोई समय निर्धारित नहीं था, लेकिन अब तीमारदारों के लिए मिलने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक शाम 4 से 6 बजे के बीच ही तीमारदार अपने मरीज से मिल सकते हैं।