- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप एयरटेल डीटीएच इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए सुनहरा ऑफर है। दरअसल, Airtel अपने चुनिंदा एयरटेल डिजिटल टीवी सब्सक्राइबर्स को 1 साल के लिए Xstream Premium प्लान मुफ्त ऑफर कर रही है। कंपनी टेक्स्ट मेसेज भेजकर अपने ग्राहकों को इस फ्री ऑफर के बारे में जानकारी दे रही है। कंपनी की तरफ से भेजे जा रहे इन टेक्स्ट मेसेज के मुताबिक, कंपनी ने 365 दिनों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम प्लान ऐक्टिवेट कर दिया है। इस प्लान के तहत एयरटेल डीटीएच के यूजर्स को अपने एयरटेल एक्सट्रीम स्मार्ट स्टिक पर 1000 से ज्यादा मूवीज, टीवी शोज और दूसरे कॉन्टेन्ट का मजा मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ नॉन-एक्सट्रीम बॉक्स या स्मार्ट स्टिक यूजर्स को भी एयरटेल डिजिटल टीवी की तरफ से यह मैसेज मिला है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने मैसेज मिलने की जानकारी देते हुए कस्टमर सपॉर्ट से इस बारे में स्पष्टता देने को कहा है। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में भी बताया गया है कि एक्स्ट्रीम बॉक्स और नॉन-एक्सट्रीम बॉक्स यूजर्स को एयरटेल की तरफ से यह मैसेज मिल रहा है। कुछ यूजर्स को यह मैसेज एक से ज्यादा बार रिसीव हुआ है। मेसेज में लिखा है, ‘Congratulations! Airtel Xstream Premium Plan offer for 365 has been successfully activated. Enjoy access to 10000+ movies, TV shows and more on Airtel Xstream Smart Stick.’
बता दें कि अभी तक यह बात साफ नहीं हो सकी है कि 1 साल के लिए मिलने वाला यह फायदा एयरटेल एक्सट्रीम स्मार्ट स्टिक यूजर्स के लिए ही है, या फिर रेगुलर डीटीएच ग्राहकों को भी यह फायदा मिलेगा। बतौर रिपोर्ट्स, DreamDTH ने सबसे पहले इस प्रमोशन के बारे में जानकारी को सार्वजनिक किया।
- Advertisement -