-
Advertisement
कांस के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, हर तरफ हो रही तारीफ
कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival) का शानदार आगाज हो गया है। इस फेस्ट के रेड कार्पेट पर देश-विदेश की हसीनाओं के बीच भारतीय हसीनाएं भी खूब जलवे बिखेर रही हैं। वहीं, इस फेस्ट में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की एंट्री ने सबके होश उड़ा दिए हैं। दरअसल, ऐश्वर्या की लुक के आगे सब फीके पड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के चेहरे की हुई ऐसी हालत, फोटो देखकर हो जाएंगे दंग
बता दें कि कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट में जैसे ही ऐश्वर्या उतरीं तो सबका ध्यान सिर्फ उनकी तरफ चला गया। ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट में शिरकत करने के लिए फ्लोरल टच के साथ ब्लैक गाउन पहना था। इस ब्लैक रफल फ्लावर गाउन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि ऐश्वर्या के गाउन में सीधे हाथ पर ढेर सारे रंग-बिरंगे फूल लगे हुए हैं और गाउन की लेफ्ट साइड में एक पूरी कली में फूल लगे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अपनी लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ था।
अब ऐश्वर्या राय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोगों को ऐश्वर्या की ये लुक काफी पसंद आ रही है। गौरतलब है कि ऐश्वर्या हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती हैं और हर बार उनकी लुक लोगों को काफी पसंद आती है।