-
Advertisement
Baddi Fire: झाड़माजरी अग्निकांड में मृतकों को 25 और घायलों को 10 लाख दे सरकार: एटक, फैक्ट्री एक्ट लागू करने की मांग
नरेंद्र कुमार/ सोलन। मजदूर संगठन ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) ने बद्दी के झाड़माजरी में एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में हुए भीषण अग्निकांड (Major Fire Incidence) के मृतकों को 25 लाख और घायलों को 5 से 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की मांग सरकार से की है। इसके अलावा संगठन ने राज्य सरकार से प्रदेश में फैक्ट्री एक्ट (Factory Act) लागू करने की मांग भी की है, ताकि भविष्य में मजदूरों की जान से खिलवाड़ न हो।
यह फैसला हिमाचल प्रदेश एटक राज्य कमेटी की सोमवार को सोलन में हुई बैठक में लिया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कहा गया कि बद्दी के झाड़माजरी में जिन लापरवाह कंपनी अधिकारियों की वजह से यह हादसा पेश आया है, उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा (Murder Case) दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री एक्ट (कारखाना अधिनियम) का उल्लंघन लगातार जारी है। एटक ने उद्योग श्रम मंत्री से लेकर श्रम विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को इस बारे में कई बार जानकारी दी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
फैक्ट्री एक्ट के लिए आंदोलन छेड़ेंगे
जगदीश भारद्वाज ने कहा कि पिछले वर्षों में मजदूरों के मरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, परंतु श्रम विभाग के अधिकारियों की नींद नही खुली है। प्रदेश के कारखानों में मजदूरों के कार्य करने की स्थितियां बदतर हैं और मजदूरों की जान जाने का खतरा हमेशा बना हुआ है।
यह भी पढ़े:नालागढ़ में एक और फैक्ट्री में लगी आग, ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी को 20 लाख का नुकसान
इस दर्दनाक घटना ने सरकार व कम्पनी प्रबंधन कि पोल खोलकर रख दी है। ऐसी घटनाओं के लिए कारखाना मालिकों (Factory Owners) व श्रम विभाग के अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी मानवीय लापरवाही द्वारा ऐसे हादसों पर रोक लग सके व हर हालत में कारखानों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं के विरुद्ध एटक राज्य कमेटी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का फैसला लिया है ताकि फैक्ट्री एक्ट लागू करवाकर मजदूरों की कीमती जानें बचाई जा सकें।