-
Advertisement
मंत्री राकेश पठानिया के विवादास्पद बयान पर अजय महाजन ने दिया ये जबाव
रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया (Minister Rakesh Pathania) के विवादस्पद बयानों को लेकर कांग्रेस (Congress) ने घेरा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय महाजन (Ajay Mahajan) ने मंत्री राकेश पठानिया को झूठी राजनीति करने वाला बताया है। उन्होंने राकेश पठानिया पर तंज कसते हुए कहा, मंत्री साहब हमेशा झूठ की राजनीति करते आए हैं, झूठ की राजनीति छोड़ें मंत्री साहब। वहीं, अजय महाजन ने कहा कि राजनीति का इतना घटिया स्तर निंदनीय है।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर उपचुनाव आया तो पठानिया को भी आई नूरपुर को जिला बनाने की याद
फोरलेन विस्थापितों को सुध नहीं
उन्होंने कहा कि ये वही राकेश पठानिया हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर मैं फोरलेन प्रभावितों को हक नहीं दिला पाया तो इस्तीफा दे दूंगा। ये सब उनकी झूठ को जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि फोरलेन प्रभावित करीब चार हजार से अधिक परिवार आज भी आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट की वकील ने DGP संजय कुंडू पर लगाए संगीन आरोप
पूर्व सांसद के बेटे भी कर रहे जांच की मांग
वहीं, मंडी के सांसद राम स्वरूप की मृत्यु पर की कांग्रेस की जांच की मांग पर दिए गए विवादास्पद बयान को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच हो सकती है। तो फिर सांसद की रहस्यमयी मौत की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राम स्वरूप के बेटे के भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।