-
Advertisement
लखीमपुर बवाल : अखिलेश, राम गोपाल, शिवपाल यादव गिरफ्तार , प्रियंका हिरासत में
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव और यूपी के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव को लखनऊ में धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। अखिलेश यादव और प्रोफेसर राम गोपाल यादव को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने धरना दे रहे थे। इन्हें रविवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा के बाद लखीमपुर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए हैं। दोनों नेताओं को अन्य कार्यकतार्ओं के साथ इको गार्डन ले जाया गया है।इस बीच, शिवपाल यादव को सीतापुर रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया, जब वह लखीमपुर जा रहे थे, और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस लाइन लाया गया है। पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने इन नेताओं की गिरफ्तारी की पुष्टि की। कल रात प्रियंका किसानों से मुलाकात करने के लिए हालांकि लखनऊ से निकलने में कामयाब रहीं थी, लेकिन सीतापुर पुलिस ने हरगांव में उन्हें 4 बजे हिरासत में लिया है।
अपने लोगो के प्रति अपार करुणा व किसानों को न्याय दिलवाने के लिए संघर्ष निरंतर जारी है।
सीतापुर गेस्ट हाउस में गिरफ्तारी के बाद अनशन के दौरान कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी #लखीमपुर_किसान_नरसंहार #Lakhimpur pic.twitter.com/aG4fO77Hft— NSUI (@nsui) October 4, 2021
लखीमपुर की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई
लखीमपुर की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल सरकार की घेराबंदी करने के लिए वहां जाने को बेताब दिख रहे है। प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से उन्हें रोकने की रणनीति बना रखी है। आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को सीतापुर में रोका गया है। जबकि छत्तसीगढ़ के सीएम भूपेश बघेल व पंजाब के उप मुख्यमंत्री को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने का निर्देश जारी किया गया है। उधर योगी सरकार ने मामले को नियंत्रण में कर रखा है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के साथ बड़े पुलिस अधिकारी तथा अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी व कृषि उत्पादन आयुक्त कल से लखीमपुर में डटे हैं। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन की किसान नेता राकेश टिकैत के साथ दो दौर की वार्ता के बाद अब तीसरे दौर की वार्ता भी जारी है। कल रात प्रियंका किसानों से मुलाकात करने के लिए हालांकि लखनऊ से निकलने में कामयाब रहीं थी, लेकिन सीतापुर पुलिस ने हरगांव में उन्हें 4 बजे हिरासत में लिया है।बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद एससी मिश्रा को कल देर रात यहां लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया जो अभी भी जारी हे ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकांड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके। यह अति-दु:खद व निन्दनीय।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group