-
Advertisement
लाल सिंह चड्ढा से पहले दिन कमाई में पीछे रह गई अक्षय कुमार की रक्षाबंधन फिल्म
11 अगस्त को दो मशहूर अभिनेताओं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान की फिल्में रिलीज हुई। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा तो अक्षय कुमार की रक्षाबंधन रिलीज हुई। राखी त्यौहार पर अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज हुई है तो यह माना जा रहा है कि यह फिल्म बंपर कमाई करेगी। मगर यह अनुमान गलत ही साबित हुआ। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अभिनीत फिल्म की पहले दिन की कमाई बेहद धीमी रही। माना जा रहा था कि त्यौहार पर उसी नाम से रिलीज होने वाली फिल्म को लोग ज्यादा पसंद करेंगे मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ऐसा नहीं है कि इस फिल्म की शुरुआत बिलकुल ही बुरी रही। गुजरात जैसे राज्य में इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन महज 7.5 से आठ करोड़ तक की कमाई की है।
ये भी पढ़ेः ड्रैगन को जवाब देने के लिए बड़ा एटम बम गिराने वाला विमान खरीदेगा भारत
वहीं मुबई, कोलकाता (Kolkata), पुणे और दक्षिण भारत (South India) के राज्यों में इस फिल्म का प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा। वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में भी अक्षय कुमार की यह फिल्म पीछे ही रह गई थी। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत ही कम हुई थी। तभी से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी।
वहीं आमिरखान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा अक्षय कुमार की फिल्म से प्रदर्शन में कुछ बेहतर रही है। वहीं दिल्ली एनसीआर जैसी जगहों पर दोनों फिल्मों का प्रदर्शन लगभग समान ही रहा है। लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन दस से ग्यारह करोड़ रुपए तक की कमाई की है। अक्षय कुमार भूमि पेडनेकर की रक्षाबंधन में दहेज जैसी सामाजिक बुराई पर आधारित है। इस समस्या को फिल्म में बहुत ही मजाकिया और भावुक अंदाज में पेश किया गया है। यह फिल्म कहीं-कहीं दर्शकों को हंसा रही है तो कहीं-कहीं रुला भी रही है।